Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित होने वाले बीसीए की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी गई हैं. बीसीए 6 sem सत्र 2014-17 के न्यू तथा ओल्ड कोर्स का परीक्षा फॉर्म 14 जून से 20 जून तक भरे जाएंगे.
छात्र परीक्षा फॉर्म को विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.jpuresults.in पर ऑनलाइन भरके उसकी प्रिंटआउट सभी कागजातों के साथ संलग्न करके महाविद्यालय के विभागों में सत्यापित करके जमा करेंगे. मालूम हो कि छपरा, सीवान तथा गोपालगंज के कुछ महाविद्यालयों में बीसीए का स्टडी सेंटर चलता हैं.