Breaking News

विद्यालय सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी सख्त, सभी स्कूली वाहनों की होगी जाँच

1 Min Read

Chhapra: सारण जिला प्रशासन के द्वारा अभियान चलाकर दो दिनों में सभी विद्यालयों के वाहनों की जाँच कराई जायेगी। विद्यालय सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने बैठक में उक्त निर्देश दिए।

चेकलिस्ट तैयार करने का निदेश

जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहन जाँच के लिये चेकलिस्ट तैयार करने का निदेश दिया है। साथ ही सभी बीडीओ, सीओ एवं अन्य पदाधिकारियों के माध्यम से भी जाँच कराई जाएगी।

अनुपालन नहीं करने वाले विद्यालय के विरुद्ध होगी कार्रवाई

स्कूली वाहनों को मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर कमियों को दूर करने के लिये विद्यालयों को नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अनुपालन नहीं होता है तो संबंधित विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी , डीपीओ आदि उपस्थित थे।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article