Chhapra: एसबीआई के एटीएम में अज्ञात अपराधियों द्वारा गैस कटर से काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
सारण पुलिस ने बताया कि विगत 11 अक्टूबर की रात्रि को यह घटना कारित की गई है। दिनांक-12.10.2025 संध्या लगभग 07:00 बजे मुफस्सिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मेथवलिया चौक से लगभग 500 मीटर पहले, अमेज़ॉन गोदाम के पास स्थित एसबीआई एटीएम में अज्ञात अपराधियों द्वारा गैस कटर से काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
सूचना प्राप्त होने पर मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक प्रारंभिक कार्रवाई की गई। घटना की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने घटना के त्वरित उभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में एसआईटी का गठन करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
घटनास्थल की जाँच जिला आसूचना इकाई टीम, FSL टीम एवं डॉग स्क्वायड द्वारा की गई है। टीम द्वारा घटनास्थल, सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों का संकलन किया गया है।
साथ ही मुफस्सिल थाना की टीम घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत जाँच कर रही है। शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। तत्पश्चात, पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र द्वारा भी घटनास्थल का निरिक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.