Chhapra: सारण जिले के भेल्दी थानान्तर्गत जलालपुर चौक के पास आपसी विवाद में गुरुवार को घटित आपराधिक घटना में दो व्यक्तियों को गोली लगी, जिसमें से एक घायल व्यक्ति की मृत्यु ईलाज के दौरान हो गई थी। वहीं,दूसरे घायल व्यक्ति को बेहतर ईलाज हेतु पी.एम.सी.एच., पटना रेफर किया गया था, जहाँ उपचार के क्रम में उनकी भी मृत्यु आज हो गई।
उक्त घटना के घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा द्वारा किया गया था। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर भेल्दी थाना कांड सं0-258/25, दिनांक-02.10.25, धारा-61 (2)/103 (1)/3 (5) बी.एन.एस. एवं 25 (1-बी) ए/26/35/27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
इसी क्रम में घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा घटना के त्वरित उभेदन तथा दोषियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में एस.आई.टी. का गठन किया गया तथा घटना से जुड़ी सभी बिंदुओं की गहन जाँच एवं दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
एस.आइ.टी. द्वारा संकलित आसूचना के आधार पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में प्राथमिकी के 3 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा शेष अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। जिनमें मुन्ना कुमार, पिता-शत्रुधन राय, साकिन-गोपालपुर, थाना-भेल्दी, जिला-सारण,सुरज कुमार, पिता संजय राय, साकिन ढ़ाला मोड़ जलालपुर, थाना-भेल्दी, जिला-सारण और रौशन कुमार, पिता-बृज राय, साकिन खरिदाहों, थाना-भेल्दी, जिला-सारण शामिल हैं।
मृतक राहुल पांडेय के विरूद्ध सारण जिलान्तर्गत हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों के 4 कांड दर्ज है। आपसी विवाद को लेकर घटना कारित करने की बात सामनें आयी है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त सुरज कुमार का अबतक का आपराधिक इतिहास रहा है।
—————
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.