Chhapra: सारण पुलिस ने पिछले तीन दिनों के विशेष महाअभियान में 604 स्थानों पर छापामारी कर 723.845 ली० शराब जब्त करते हुए 67 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 22880 ली० अर्धनिर्मित शराब विनिष्ट किया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक दर कुमार आशीष के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब, मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाकर 604 जगहों पर छापामारी की गई। जिसमें 24 कांड एवं 27 सनहा दर्ज कर कुल 67 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 723.845 लीटर शराब जब्त किया गया।
विगत तीन दिनों में सारण पुलिस द्वारा की गयी छापामारी में 189.645 ली0 विदेशी शराब, 192.40 लीटर देशी शराब, 341.80 लीटर स्प्रीट, एक गैस सिलेन्डर, एक गैस चूल्हा, 4 दोपहिया वाहन एवं एक मोबाइल जब्त किया गया। इस अभियान में कुल 13 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 22880 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।