Yog Diwas 2025: सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया योग दिवस, बच्चों ने किया योगाभ्यास
Chhapra: स्थानीय विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर में 11 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
योगाभ्यास कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभारी राजेश कुमार पाठक, वरिष्ठ आचार्य राजेश कुमार, अनिल कुमार आजाद, योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी, मणि भूषण सिंहा, विशाल कुमार सिंह द्वारा महर्षि पतंजलि एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस योगाभ्यास कार्यक्रम का प्रस्तावना राजेश कुमार पाठक द्वारा दिया गया । जबकि मंच संचालन मणि भूषण सिंहा द्वारा किया गया ।
प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ के नेतृत्व में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी, विशाल कुमार सिंह ,अनिल कुमार आजाद, मणि भूषण सिंहा राजेश कुमार पांडे द्वारा सूक्ष्म योग, प्राणायाम, व्यायाम योग, सूर्य नमस्कार, गीत योग, सूर्य नमस्कार इत्यादि योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया।
योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी द्वारा योगाभ्यास के महता पर प्रकाश डालते हुए कही की हम सब योग के अष्टांग अंग को धारण करके हम एक स्वस्थ मानव के साथ-साथ एक स्वस्थ समाज का भी निर्माण कर सकते हैं। इसलिए आज के भाग दौड़ की जिंदगी में अपने आप को हर तरह से स्वस्थ रखने के लिए योग करना आवश्यक है।
कार्यक्रम का समापन अनिल कुमार आजाद के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भैया – बहन, अभिभावकगण, आचार्य – बंधु भगिनी उपस्थित थे।