जलजमाव: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नाले से अतिक्रमण हटाने के आदेश

Chhapra: शहर में जलजमाव की समस्या के स्थाई निदान को लेकर जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि गण एवं नगर निगम, विभिन्न संबंधित विभाग तथा रेलवे के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

नगर निगम एवं आस पास के पंचायतों को मिलाकर जल निकासी की व्यवस्था हेतु समेकित कार्ययोजना तैयार कर इसके प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता बताई गई।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि गण से उनके अनुभवों के आधार पर महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किये गये।

इस संदर्भ में विधायक जितेंद्र कुमार राय, पूर्व मंत्री उदित राय, महापौर नगर निगम, सांसद प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह एवं सीमावर्ती विभिन्न पंचायतों के मुखिया गण ने अपने अपने पूर्व के अनुभवों एवं वर्तमान स्थिति के आलोक में महत्वपूर्ण सुझाव दिया।

सुझावों में मुख्य रूप से जल निकासी हेतु एंड टू एंड व्यवस्था के क्रियान्वयन पर बल दिया गया। इसके किये कई पुराने अतिक्रमित नालों/नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराने, कई जगहों पर नये कलवर्ट/पुलिया/मिसिंग लिंक नाले के निर्माण कराने, नालों/नालियों की उड़ाही कराने आदि महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।

नमामि गंगे परियोजना के तहत जारी कार्यों को तेजी से पूरा कराने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। रेलवे के स्वामित्व वाले नालों एवं वेंट की निरंतर सफाई की प्रभावी व्यवस्था की भी आवश्यकता बताई गई।

बैठक में प्राप्त सभी सुझावों के आधार पर एंड टू एंड प्रणाली के दृष्टिगत शहर के विभिन्न दिशाओं में जल निकासी हेतु समेकित कार्य योजना एक सप्ताह में तैयार करने का निदेश नगर आयुक्त को दिया गया। इसके तहत आवश्यक नये स्ट्रक्चर के निर्माण के आवश्यकता को भी शामिल किया जायेगा।

नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत के कार्यों को नगर निगम के माध्यम से तथा सीमावर्ती पंचायतों के कार्यों को जिला परिषद के माध्यम से क्रियान्वित कराया जायेगा।

सभी नालों की मैपिंग कराकर अतिक्रमित नालों को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु एक सप्ताह के अंतर्गत कार्ययोजना तैयार करने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया गया। प्राथमिकता के अनुरूप चरणबद्ध ढंग से नालों से अतिक्रमण हटाया जायेगा।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रेलवे के वरीय मंडल अभियंता तथा उपस्थित रेलवे के स्थानीय पदाधिकारियों को भी इसमें आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने को कहा गया। रेलवे के स्वामित्व वाले नालों एवं वेंट की साफ सफाई रेलवे प्रशासन एवं नगर निगम के आपसी समन्वय एवं दोनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सुनिश्चित कराया जायेगा। रेलवे प्रशासन के अनुरोध पर उनके स्वामित्व के परिसम्पत्तियों के लिए नगर निगम को देय वार्षिक शुल्क के निर्धारण हेतु एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। रेलवे के स्वामित्व के नालों एवं वेंट की सफाई हेतु स्थाई कार्ययोजना के तहत नगर निगम को एक समयबद्ध एसओपी तैयार करने को कहा गया।

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को अपने स्वामित्व की सड़कों में आवश्यकतानुसार नये नालों/ वेंट के निर्माण हेतु कार्रवाई का निदेश दिया गया।

बैठक में प्राप्त सुझाव के तहत सांढा ढाला से बाजार समिति के आगे तक नये नाले का निर्माण कर आगे पूर्व निर्मित नाले में जोड़ने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

बुडको के अभियंता को नवनिर्मित मेन सीवर लाइन संरचनाओं के साथ पूर्व के नालों को जोड़ने हेतु त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया। 8 आउट पंप सिस्टम में से अद्यतन 5 तैयार है, अन्य को भी तैयार करने हेतु कार्रवाई का निदेश दिया गया।

बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के बीच समन्वय हेतु एक अलग से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने को कहा गया।

बैठक में विधायक जितेंद्र कुमार राय, महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष, पूर्व मंत्री उदित राय, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा सांसद प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह, विभिन्न सीमावर्ती पंचायतों के मुखिया गण, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी सदर, नगर निगम के अन्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग/बुडको सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.