Chhapra: छपरा नगर थाना क्षेत्र के पंकज सिनेमा के पास अज्ञात अपराधियों रविवार देर रात ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पंकज सिनेमा के पास निवासी राजू कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार युवक मंदिर में सोमवारी पूजा के लिए तैयारी कर रहे थे, तभी कुछ वहां पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने ताबातोड़ फायरिंग कर दी. जिससे उसे कई गोली लग गयी.
घटनास्थल से कुछ दूरी पर है नगर थाना
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. घटनास्थल से महज कुछ क़दमों की दूरी पर नगर थाना है. साथ ही एसपी ग्रामीण और पुलिस उपाधीक्षक का आवास भी पास में ही है. थाना से महज कुछ दूरी पर फायरिंग की इस घटना से कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.