Chhapra: छपरा विधानसभा क्षेत्र के इनई की विद्युत आपूर्ति की समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने रेलवे के एजीएम और डीआरएम को निर्देश दिए हैं। विधायक ने पहिया में अंडरपास विद्युत केबल के क्षतिग्रस्त होने से कई दिनों से इनई समेत कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति सही नहीं होने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायत से रेलवे के अधिकारियों को दी गई जानकारी की वर्तमान प्रगति को जाना।
इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को विधायक डॉ गुप्ता ने निर्देश दिया था. जिसमे उन्होंने रेलवे से मदद की मांग की थी. इसी क्रम में वाराणसी मंडल के एजीएम और डीआरएम के छपरा आगमन पर डॉ सी एन गुप्ता ने बैठक कर हल करने की पहल की. जिस पर रेलवे के अधिकारियों ने जल्दी ही अनापत्ति देकर केबल मरम्मत की बात कही है.
विधायक के इस पहल से स्थानीय लोगों को खुशी देखने को मिली है. विधायक के साथ इस दौरान रिविलगंज प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान और अन्य लोग उपस्थित थे.