Chhapra: सारण के नए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पदभार ग्रहण कर लिया है. समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कक्ष में 55वें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को उप विकास आयुक्त ने पदभार ग्रहण कराया.
पदभार ग्रहण करने के दौरान जिलाधिकारी श्री सेन ने बताया कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करना एवं जिले में चल रहे विकास योजनाओं को समय पर पूर्ण कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
श्री सेन ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी जिससे कि जिले का नाम उच्च पायदान पर जा सके. साथ ही साथ जनता की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाएगा. इसके अलावे जिले में विधि व्यवस्था को भी कायम रखा जाएगा.
जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. आने वाले दिनों में बरसात का मौसम है. जिसको देखते हुए जिले बाढ़ से निपटने के लिए पदाधिकारियों के साथ मिलकर एक रूपरेखा तैयार की जाएगी. जिससे कि जरूरत पड़ने पर बाढ़ से जनमानस को राहत दी जा सकें.
बताते चलें कि विगत 30 अप्रैल को सारण के जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के सेवानिवृत्त होने के कारण यह पद खाली हुआ था. इसके पूर्व ही सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सुब्रत कुमार सेन को सारण का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया. सेवानिवृत्त होने के कारण विगत दिनों हरिहर प्रसाद द्वारा उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा को संपूर्ण प्रभार सौंप दिया गया था.