Chhapra: लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए आज “नेकी का दरबार” कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन लायंस क्लब शेड, चिल्ड्रन पार्क, डाक बंगला रोड पर किया गया, जहां जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना था।
यह कार्यक्रम क्लब की अध्यक्ष लायन ममता पुतुल के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इसमें क्लब के प्रमुख सदस्य, जिनमें लायन सोनी गुप्ता, लायन रीता मिश्रा, लायन दीपशिखा, लायन रूबी जी, लायन प्रियंका जी, लायन शोभा जी, लायन ऋषेंद्र जी, लायन संदीप जी, लायन सुनील जी, लायन प्रमोद मिश्रा, लायन शैलेंद्र जी, लायन अजय जी, लायन आनंद अग्रहरि, और लायन साकेत जी शामिल थे, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
क्लब अध्यक्ष लायन ममता पुतुल ने कहा, “नेकी का दरबार जैसे कार्यक्रम समाज सेवा के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं। जरूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य है, और ऐसे प्रयासों के माध्यम से हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते रहेंगे।”
कार्यक्रम के दौरान दर्जनों जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र वितरित किए गए। सभी उपस्थित सदस्यों ने समाज सेवा के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए अपना सक्रिय सहयोग दिया।