Chhapra: समाहरणालय सभागार में वरीय पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष के द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण हेतु गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपने कर्तव्य का उत्कृष्ट एवं सफलतापूर्वक निर्वहन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, समारोह में उन समाजसेवियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने पुलिस कार्यों में सक्रिय सहयोग प्रदान कर जन-कल्याण, कानून-व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनका यह योगदान न केवल पुलिस-जन सहयोग की मिसाल है, बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास की भावना को भी सुदृढ़ करता है।
इस दौरान समारोह में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य मौजूद रहें।
सारण पुलिस अपने सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों एवं समाजसेवियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती है और विश्वास व्यक्त करती है कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में भी समाज और राष्ट्र की सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रेरित करेगा।






