मद्य निषेध सिपाही परीक्षा के लिए चलेगी छपरा गोपालगंज परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी…

मद्य निषेध सिपाही परीक्षा के लिए चलेगी छपरा गोपालगंज परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी…

Chhapra: मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही’ के पद पर चयन हेतु दिनांक- 14.05.2023 (रविवार) को एक पाली में (10:00 बजे पूर्वा0 से 12:00 बजे मध्याह्न तक) लिखित परीक्षा बिहार राज्य के सभी जिलों में आयोजित की जायेगी.

इस अवसर पर रेल प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान,गोपालगंज एवं छपरा जिला क्षेत्र अन्तर्गत परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा हेतु 14 मई,2023 को गाड़ी सं-05105/05106 छपरा-गोपालगंज-छपरा परीक्षा स्पेशल ट्रेन निम्नानुसार चलाई जाएगी.

दिनांक-14.05.2023 को गाड़ी सं-05105 छपरा से 05:45 प्रस्थान कर टेकनिवास से05:55 बजे, कोपसम्होता से 06:05 बजे,दाउदपुर 06:16 बजे, एकमा से 06:27 बजे,महेन्द्रनाथ हाल्ट से 06:36 बजे,चैनवा से 06:44 बजे, दुरौन्धा 06:55 बजे,पचरुखी से 07:07 बजे, सीवान से 07:15 बजे,सीवान कचहरी से 07:31 बजे,अमलोरी से 07:43 बजे ,अटवाँ हाल्ट से 07:56 बजे,थावे से 08:15 बजे छुटकर 08:45 बजे गोपालगंज पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में दिनांक-14.05.2023 को गाड़ी सं-05106 गोपालगंज से 14:00 बजे प्रस्थान कर थावे से 14:25 बजे, अटवाँ हाल्ट से 14:35 बजे, अमलोरी से 14:48 बजे,सीवान कचहरी से 15:00 बजे,सीवान से 15:10 बजे, पचरुखी से 15:24 बजे,दुरौन्धा से 15:36 बजे, चैनवा से 15:47 बजे,महेन्द्रनाथ हाल्ट से 15:55 बजे,एकमा से 16:03 बजे,दाउदपुर से 16:15 बजे,कोपसम्होता से 16:27 बजे,टेकनिवास से 16:37 बजे छुटकर छपरा 17:00 बजे पहुँचेगा.

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें