सारण पुलिस की पहल, Good Morning अभियान चलाकर सुबह सैर पर निकले लोगों से जाना हाल

सारण पुलिस की पहल, Good Morning अभियान चलाकर सुबह सैर पर निकले लोगों से जाना हाल

Chhapra: पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर पुलिस ने नई पहल की है.

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा सुबह 4 से 7 बजे तक Good Morning अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर से लेकर गाँव में सड़क पर टहलने, प्रैक्टिस करने निकले लोगों और खिलाड़ियों का पुलिस ने हालचाल जाना, उन्हें Good Morning बोला.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसी पहल पुलिस और आम जनता के बीच दूरी को कम करने, समन्वय स्थापित करने और सुरक्षा का विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से की गई है.

पुलिस के इस पहल की लोगों ने भी खूब प्रशंसा की है. पुलिस के द्वारा इस दौरान औचक वाहन चेकिंग भी की गई.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें