सारण पुलिस ने कुख्यात अपराधी सत्यप्रकाश उर्फ गोधन सिंह को सहयोगी के साथ किया गिरफ्तार

सारण पुलिस ने कुख्यात अपराधी सत्यप्रकाश उर्फ गोधन सिंह को सहयोगी के साथ किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस एवं एसओजी टीम के संयुक्त अभियान में कुख्यात अपराधी सत्यप्रकाश उर्फ गोधन सिंह एवं उसके अन्य सहयोगी को हरवे हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सारण जिलान्तर्गत एक दर्जन से अधिक मामले सत्यप्रकाश उर्फ गोधन सिंह के विरुद्ध दर्ज हैं ।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम को दिनांक-03.12.2024 को समय करीब 20:00 बजे मुफ्फसिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बड़े अपराधकर्मी मुफस्सिल थानांतर्गत ग्राम चांदमारी के समीप इकट्ठा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है।

अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मुफस्सिल, SOG-7 पटना के द्वारा संयुक्त छापामारी कर तीन कुख्यात अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछ-ताछ में खुलासा हुआ कि सारण जिला के कई बैंक इनके निशाने पर थे जिसका पर्दाफाश सारण जिला पुलिस के द्वारा किया गया।

गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी का नाम

1. सत्यप्रकाश उर्फ गोधन सिह पे० अक्षयवर सिंह सा०-मेहिया थाना-मुफस्सिल जिला-सारण

2. रितेश कुमार सिह पे० जयराम सिह सा०-मेहिया थाना-मुफस्सिल जिला-सारण

3. अभिमन्यु कुमार उर्फ मनु कुमार पे० श्री राम राय सा० खलपुरा थाना-मुफस्सिल जिला-सारण

गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी सत्यप्रकाश उर्फ गोधन सिह का आपराधिक इतिहास

1. छपरा रेल थाना काण्ड सं0-16/13 दि०-20.02.13 धारा-392 भा०द०वि०

2. छपरा रेल थाना काण्ड सं0-47/13 दि० 03.07.13 धारा-379/411/34 भा०द०वि०।

3. छपरा रेल थाना काण्ड सं0-90/13 दि० 28.11.13 धारा-392 भा०६०वि० ।

4. छपरा रेल थाना काण्ड सं0-07/14 दि० 18.02.13 धारा-395/397 भा०द०वि० ।

5. छपरा कचहरी रेल थाना काण्ड सं0-13/14 दि० 29.03.14 धारा-395/397 भा०द०वि० ।

6. भगवानबाजार थाना काण्ड सं0-74/14 दि० 03.05.14 धारा-381/307/325/341/506/34 मा०द०वि०।

7. छपरा रेल थाना काण्ड सं0-129/18 दि० 10.07.18 धारा-302/394 भा०द०वि० ।

8. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-256/19 दि० 03.07.19 धारा-399/402/414 मा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्टा

9. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-345/19 दि० 08.09.19 धारा-394 भा०द०वि० ।

10. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-348/19 दि० 11.09.19 धारा-379 भा०द०वि० ।

11. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-376/19 दि० 28.09.19 धारा- 414/420/34 भा०द०वि० ।

12. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-142/20 दि० 29.03.20 धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
13. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-91/22 दि० 02.02.22 धारा-302/120बी भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3 (2) (अ) अनु० जाति एवं जनजाति अत्याचार नि० अधि०।

14. खैरा थाना काण्ड सं0-255/21 दि०-08.08.21 धारा 392 भा०द०वि०

15. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-437/24 दि० 20.07.24 धारा-308(3)/308(4)/3(5) BNS, 2023

गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी रितेश कुमार सिह का आपराधिक इतिहास

1. छपरा रेल थाना काण्ड सं0-129/18 दि० 10.07.18 धारा-302/394 भा०द०वि० ।

2. मढौरा थाना काण्ड सं0-217/16 दि० 12.05.16 धारा-413/414 भा०द०वि० ।

3. मढ़ौरा थाना काण्ड सं0-390/23 दि० 29.06.23 धारा-30 (a) विहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि०

4. मढ़ौरा थाना काण्ड सं0-665/23 दि० 17.10.23 धारा-341/342/323/324/347/384/179/504/506/34 भा०द०वि०

बरामद सामग्री

1. देशी कट्टा- 02

2. जिंदा कारतूस – 04

3. मोबाईल-03

छापामारी टीम में शामिल पदाधिकारी/कर्मी 

1. राजकिशोर सिंह, अपर पु०अधी०, सह-अनु०पु०पदा०, सदर-1 सारण।

2. पु०नि० विशाल आनंद, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना।

3. पु०नि० शिवशंकर कुमार SOG-7

4. पु०अ०नि० अभिनव कुमार सिह SOG-7

5. पु०अ०नि० गुलशन कुमार मुफस्सिल थाना।

6. पु०अ०नि० ओमप्रकाश कुमार मुफस्सिल थाना।

7. पु०अ०नि० मुकेश कुमार सिह SOG-7

8. सि० 675 गुड्डू कुमार, मुफस्सिल थाना।

9. सि० 904 सुनित सहनी, मुफस्सिल थाना।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें