आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से स्टेशन पर किया फ्लैग मार्च, रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर किया गया फ्लैग मार्च
Chhapra: छपरा जंक्शन पर पॉलिटिकल पार्टियों द्वारा रेल रोको आंदोलन के रेल पुलिस बल द्वारा सतर्कता बरतते हुए फ्लैग मार्च किया गया.
स्टेशन के अंदर और बाहरी परिसर में फ्लैग मार्च में जीआरपी, आपीएफ और स्थानीय पुलिस बल के सिपाही और अधिकारी मौजूद थे.
छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 से लेकर 5 तक फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस बल द्वारा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में भी पुलिसकर्मियों में फ्लैग मार्च करते हुए लोगो को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए संदेश दिया.
फ्लैग मार्च के बारे में जानकारी देते हुए आपीएफ के सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार ने बताया कि बिहार में प्रदर्शन और बंदी को लेकर कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा रेल रोको आह्वान किया गया है जिसको लेकर हमे इनपुट मिले हैं.
शनिवार को रेलवे के सुरक्षाबल द्वारा फ्लैगमार्च निकालते हुए किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया.
इस फ्लैग मार्च में रेलवे सुरक्षा में लगी सभी इकाई जैसे आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय जिला पुलिस बल के सिपाही मौजूद थे.
वही प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए रेलवे बल प्रत्येक परिस्थिति में अलर्ट मोड पर है.