छपरा: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए युवा राजद द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसको लेकर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 8 सितम्बर को छपरा स्थित युवा राजद के स्थानीय कार्यालय से रथ को रवाना किया जायेगा.
इस रथ के ज़रिए मतदाताओ को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ रथ पर विभिन्न स्लोगनों के ज़रिए जारूकता फैलाई जायेगी. जिसमें लोकतंत्र का यह अधिकार वोट न कोई हो बेकार, मतदाता होने पर गर्व मतदाता के लिए तैयार मजबुत लोकतंत्र सबकी भागीदारी और अपने मताधिकार का उपयोग किजिए अपना वोट जरूर दिजिए जैसे स्लोगन्स दिये जायेंगे.