Chhapra: त्योहारों के मद्देनजर छपरा जंक्शन पर रेड अलर्ट घोषित किया गया है. जिसमें आने- जाने वाले सभी यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. यात्रियों को भी लाउडस्पीकर के माध्यम से रेलवे प्रशासन द्वारा जागरूक किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि किसी भी लावारिस वस्तु को ना छुए. तुरंत इसकी सूचना रेल प्रशासन को दे.
शनिवार को छपरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी अनिरुद्ध राय, छपरा जंक्शन के स्टेशन मैनेजर शशिकांत सिंह राठौर, जीआरपी के नेतृत्व में रेल अधिकारियों और जवानों के द्वारा यात्रियों की सघन तलाशी ली गयी.
छपरा जंक्शन के सभी प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट घर और वेटिंग रूम उपस्थित यात्रियों की भी तलाशी की गई. यात्रियों को नसीहत दी गई कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा दिया गया खाना नहीं खाए और अपने सामान की रक्षा स्वयं करें.