Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लियो क्लब छपरा टाउन के बैनर तले मध्य विद्यालय करीमचक छपरा नगर के स्कूल के बच्चे बच्चियों के बीच पठन पठान की सामग्री का वितरण किया गया।
इस मौके पर लियो अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि नवरात्रि के मौके पर प्रोजेक्ट ‘ मुस्कान ` कार्यक्रम के तहत पठन पठान की सामग्री और बिस्किट, चॉकलेट, सेव का वितरण किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चे इसी बहाने स्कूल में बच्चे बच्चियों की उपस्थित बढ़े, इसी कड़ी में मध्य विद्यालय करीमचक छपरा नगर स्कूल के प्राचार्य अनिल चौधरी सर के सहयोग से इस विद्यालय को लियो क्लब गोद लेगा जिसमें स्कूल को और बेहतर बनाया जा सके।
स्कूल के प्राचार्य अनिल चौधरी ने लियो क्लब के सदस्यों की कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि ऐसा कार्यक्रम मेरे स्कूल में पहली बार हुआ है जिससे हमारे स्कूल के बच्चे काफी खुश है और प्रभावित भी हुए, क्लब के बच्चों के साथ स्कूल में अनेक प्रकार की गतिविधियां कराई जाएंगी ।
इस मौके पर मध्य विद्यालय करीमचक छपरा नगर की शिक्षिका रूबी कुमारी, मधु कुमारी, संकुंतला कुमारी, कुमारी रूपम, साबिर हसन खां, दिलीप कुमार, लायन अली अहमद, लियो राहुल राज, लियो अनिल सोनी मौजूद रहे। कार्यक्रम की सारी जानकारी मनीष कुमार ने दिया।