नगर आयुक्त सुमित कुमार ने जॉइंट वेंचर एजेंसी के साथ की लिगेसी वेस्ट कार्य की समीक्षा

नगर आयुक्त सुमित कुमार ने जॉइंट वेंचर एजेंसी के साथ की लिगेसी वेस्ट कार्य की समीक्षा

Chhapra: नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा जॉइंट वेंचर एजेंसी के साथ लिगेसी वेस्ट कार्य की समीक्षा किए और एजेंसी को आदेश दिया गया . कटसा मे बने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट मे क्या प्रगति है और कितनो दिनों के अंदर चालू कर दिया जायेगा. तीन दिनों के अंदर कटसा मे वेस्ट कचड़ा को जल्द से जल्द साफ करवा ले ताकि बड़े वाहन सेंटर पर आसानी से आ सके.

नगर आयुक्त ने लिगेसी वेस्ट पर कार्य मे तेजी लाने हेतु सम्बंधित एजेंसी को बोला गया.

शहर के जो अपशिष्ट कचड़ा निकल रहा है उसका निस्तारण लिगेसी वेस्ट के माध्यम से कराई जाएगी, एवं उसके बारे कार्यों मे तेजी लाये.

बारिश को देखते हुये शहर के जो वेस्ट निकलेगा उसका निस्तारण लिगेसी वेस्ट के माध्यम कराया जायेगा.जितने भी कचड़े पड़े है उसका प्रोसेसिंग करना सुनिश्चित करेंगे.

कटसा मे लिगेसी वेस्ट कार्य मे कितनी तेजी हुई और कितने दिनों मे कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा, सम्बंधित एजेंसी को कहा गया और एक टाइम लाइन के अंदर कार्य को पूरा करें.

एजेंसी को लिगेसी वेस्ट पर पूरा कार्य करना सुनिश्चित करेंगे l सम्बंधित एजेंसी को सभी कार्य को ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे और अद्धतन प्रतिवेदन कार्यलय को देना सुनिश्चित करेंगे.

बैठक मे उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह, नगर विकास प्रमंडल 01, विकास कुमार, सहायक अभियंता, राज श्री,स्वछता पदाधिकारी सजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर, वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज कुमार झा, एजेंसी प्रतिनिधि उपलब्ध थे.

0Shares
A valid URL was not provided.