Chhapra: जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त ने बैठक कर शहर के सभी मुख्य पथों की सफाई, अतिक्रमणकारियो द्वारा किये गए अतिक्रमण स्थल को अतिक्रमनमुक्त कराने हेतु गठित टीम को आवश्यक निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने सफाई एजेंसी को सभी मुख्य पथो की सफाई युद्धस्तर पर स्पेशल 5 वाहन से कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि शहर के मुख्य पथों में कचड़ा सड़क पर ना रहे और सभी चौक पर लगे हुए स्मारक की भी सफाई कराना सफाई एजेंसी सुनिश्चित करेगी।
ब्रह्मपुर से लेकर भिखारी चौक तक सभी मुख्य पथो पर सफाई एवं अतिक्रमण हेतु गठित टीम के माध्यम से सफाई, अवैध बैनर, होर्डिंग को भी हटाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए.
जिलाधिकारी सारण के द्वारा प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी।
बैठक में नगर आयुक्त के द्वारा कहा गया कि सभी दुकानदार अपने दुकान के पास स्वयं का डस्टबिन लगाएंगे. ऐसा नहीं करने वाले दुकानदार को 500 रूपये से 5000 रूपये का आर्थिक दंड लगाया जायेगा.
नगर आयुक्त के द्वारा सभी सफाई निरीक्षक एवं सफाई एजेंसी को सख्त आदेश दिया गया कि सफाई से सम्बंधित को भी शिकायत आती है उसके लिए उस सफाई निरीक्षक एवं सफाई एजेंसी को जिम्मेदार समझा जायेगा।
सभी मुख्य पथों पर कही भी जल जमाव नहीं हो अगर है तो तुरंत उसकी सूचना दोनों स्वच्छता पदाधिकारियों को दिया जायेगा ताकि जल जमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो।
नगर आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों एवं गठित टीम के सभी सदस्यों को अभी तुरंत जाकर सड़क पर किये गए अतिक्रमणकारियो को हटाने का कार्य शुरू करे और उसकी सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।
नगर आयुक्त ने लाइटिंग हेतु नोडल पदाधिकारी अभय कुमार को ब्रह्मपुर तक सभी दोनों मुख्य पथो के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु आदेश दिया गया ।
नगर आयुक्त ने गठित टीम के द्वारा सभी सड़क पर अवैध बैनर, पोस्टर, होर्डिंग हटाने हेतु आदेश दिया गया और मुख्य सड़क पर पानी का छिड़काव प्रतिदिन कराने हेतु सफाई एजेंसी को आदेश दिया गया।
बैठक में उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, सिटी मैनेजर, अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सहायक अभियंता, राज श्री,सुनी शर्मा, कनीय अभियंता, अभय कुमार,सहायक टाउन प्लानर, अनीश राय, सफाई निरीक्षक, असगर अली, चंद्रमोहन यादव, सुमित कुमार, एव सफाई एजेंसी के मैनेजर प्रवीण कुमार एवं राजेश कुमार उपस्थित थे।