एनडीए प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का सांसद रूढ़ी ने किया उद्घाटन

एनडीए प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का सांसद रूढ़ी ने किया उद्घाटन

Chhapra: एनडीए गठबंधन की भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी छोटी कुमारी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी और छपरा विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर सांसद रूढ़ी ने कहा कि बिहार में मुकाबला दो दलों के बीच है—एक ओर विकास और सुशासन की ताकतें हैं, वहीं दूसरी ओर परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति। उन्होंने कहा कि जनता इस बार भी विकास के पक्ष में मतदान करेगी।

विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विजय संकल्प को दोहराया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.