बेगूसराय: बेगूसराय में बात-बात पर गोली चलना आम बात हो गई है। शनिवार की रात भी बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र में फ्री में सब्जी नहीं देने पर बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मारकर घायल कर दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार को खोरमपुर ढ़ाला के समीप सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। लोगों ने मुख्य सड़क को बांस-बल्ला लगाकर जाम करने के बाद जमकर हंगामा किया है। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची मटिहानी थाना की पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन लगातार हो रहे आपराधिक वारदात से आक्रोशित लोग कुछ नहीं मानने को तैयार नहीं हैं तथा समाचार प्रेषण तक सड़क पूरी तरह से जाम है।
