फ्री में सब्जी नहीं देने पर बदमाशों ने मारी गोली, लोगों ने किया सड़क जाम

फ्री में सब्जी नहीं देने पर बदमाशों ने मारी गोली, लोगों ने किया सड़क जाम

बेगूसराय:  बेगूसराय में बात-बात पर गोली चलना आम बात हो गई है। शनिवार की रात भी बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र में फ्री में सब्जी नहीं देने पर बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मारकर घायल कर दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार को खोरमपुर ढ़ाला के समीप सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। लोगों ने मुख्य सड़क को बांस-बल्ला लगाकर जाम करने के बाद जमकर हंगामा किया है। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची मटिहानी थाना की पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन लगातार हो रहे आपराधिक वारदात से आक्रोशित लोग कुछ नहीं मानने को तैयार नहीं हैं तथा समाचार प्रेषण तक सड़क पूरी तरह से जाम है।

सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोग घटना में शामिल अशोक पासवान समेत चारों बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि बदमाशों के द्वारा बराबर लोगों को डराया धमकाया जाता है। शनिवार की देर शाम खोरमपुर ढ़ाला के समीप फुटकर सब्जी विक्रेता मोहम्मद अयूब को बदमाशों ने फ्री में और उधार में सब्जी नहीं देने पर गोली मारकर घायल कर दिया है। जून 2019 में भी इसी खोरमपुर ढ़ाला पर फुटकर सब्जी विक्रेता गंगा महतो की भी बदमाशों ने फ्री में खीरा नहीं देने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाश बराबर हथियार से लैस होकर दुकानदार और आमजनों को धमकाते रहते हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें