गरखा में गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गरखा में गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Chhapra: गरखा थानांतर्गत घटित गोलीकांड का उद्‌भेदन कर कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।  

सारण पुलिस ने बबटाया कि दिनांक-27.12.24 को समय करीब 09:00 बजे रात्रि में गरखा थाना को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम रसूलपुर (मिठेपुर) में दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अमित कुमार सिंह पिता सतेन्द्र कुमार सिंह, सा०-रसूलपुर (मिठेपुर), थाना-गरखा, जिला-सारण को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। जिन्हें बेहतर इलाज हेतु परिजनों के द्वारा पीएमसीएच पटना ले जाया गया है।

जख्मी अमित कुमार सिंह के फर्दबयान के आधार पर गरखा थाना कांड संख्या 807/24 दिनांक 31.12.24 धारा 109/3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय स्रोतों के आधार पर इस कांड में शामिल मुख्य आरोपी सुबोध कुमार सिंह, पिता-दिलीप सिंह, सा०-माधव गोविन्द, थाना-चकिया, जिला-पूर्वी चंपारण को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ ग्राम माधव गोविन्द, थाना-चकिया, जिला-पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार किया गया। सुबोध कुमार सिंह द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी तथा बताया गया की प्रेम प्रसंग में इनके द्वारा अपने सहयोगी धीरज कुमार, कुंदन कुमार एवं अन्य को 1.5 लाख रूपये की सुपारी देकर अमित कुमार सिंह, पिता सतेन्द्र कुमार सिंह, सा०- रसूलपुर (मिठेपुर). थाना-गरखा, जिला-सारण की हत्या करवाने हेतु भेजा गया था।

कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

बरामद सामान 

1. घटना में प्रयुक्त मोबाइल 1. 2. जिन्दा कारतूस-01, 3. खोखा-02, 4. पिलेट-02

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी 

1. अपर पुलिस अधीक्षक राजकिशोर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1

2. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गरखा थाना शशिरंजन कुमार

3. पु०अ०नि० अमान असरफ गरखा थाना

4. पु०अ०नि० राजीव कुमार गरखा थाना

5. पु०अ०नि० अजित कुमार गरखा थाना

6. पु०अ०नि० सुजीत कुमार जिला आसूचना इकाई सारण

7. प्र०पु०अ०नि० विकाश कुमार

8. सि०/275 विकाश कुमार तकनिकी शाखा, सारण

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें