Chhapra: छपरा में Lockdown को लोग सीरियसली नहीं ले रहे हैं. लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती नजर आ रही हैं और लोग भी काफी नजर आ रहे हैं. बाजारों में कई दुकान है खुली हुई नजर आई. वहीं सड़कों पर आम दिनों की तरह लोगों की भीड़ नजर आ रही है. यही नहीं निजी अस्पतालों में भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं किया जा रहा है.





छपरा में लॉक डाउन का उल्लंघन होने के बाद प्रशासन कदम उठा रहा है, लेकिन लॉक डाउन को पूरी तरह लागू करने में सफल नहीं रहा है.
Related Posts:
पूरे बिहार में 31 मार्च का तक लॉक डाउन है. लेकिन लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. लोगों को सोशल डिस्टेन्स मेंटेन करने को कहा गया है और घर में ही रहने को कहा गया है लेकिन छपरा में लोग इसका खुलयाम उल्लंघन कर रहे हैं और सड़कों पर नज़र आ रहे है.
हालांकि काफी देर बाद पुलिस हरकत में आई और शहर में घूम घूम कर कई दुकानों को बंद कराया. वही नगर थाना चौक के पास वाहनों को रोककर वापस जाने को कहा गया. इस दौरान कई वाहनों को पकड़कर थाने में ले जाया गया.




यह भी देखे




