कारगिल विजय दिवस पर लियो क्लब छपरा टाउन ने शहीदों को किया याद

कारगिल विजय दिवस पर लियो क्लब छपरा टाउन ने शहीदों को किया याद

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयसेवी संस्था लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर थाना चौक के शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर शहीदों के शहादत को नमन किया गया।

लियो अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने कहा कि 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है. 24 साल पहले 1999 में, आज ही दिन कारगिल की चोटियों पर घुस आए दुश्मन को खदेड़कर विजय का ऐलान किया था. यह सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने आसमान से भी ऊंचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की।

वही लायंस विकास गुप्ता ने कारगिल युद्ध में भारत माता के वीर सिपाहियों ने अपने त्याग व बलिदान से इस वसुंधरा की न सिर्फ आन, बान और शान को सर्वोच्च रखा बल्कि अपनी विजित परंपराओं को भी जीवंत रखा. कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहरा कर देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के आपके समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नमन करता हूं.

लायन अमर गुप्ता शहीदों को नमन करते हुए कहा की आज हम खुली हवा में सांस इसलिए ले पा रहे हैं क्योंकि किसी समय में 0 डिग्री से कम तापमान में हमारे सैनिकों ने ऑक्सीजन की कमी के बावजूद अपनी बंदूकें कभी नीचे नहीं की. आज कारगिल में भारत का ध्वज इसलिए लहरा रहा हैं क्योंकि 1999 में भारत के सैनिकों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए दुश्मनों की छाती में तिरंगा लहरा दिया था.

लियो अमित सोनी, राहुल राज, सलमान, मनीष मनी ने भी शहीदों के स्मारक पर दीप जलाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें