Chhapra: जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन (जेएनयूएसयू) चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों आइसा, एसएफआई, एआईएसएफ और डीएसएफ – के संयुक्त मोर्चा के सभी सीटों पर जीत के बाद छपरा में छात्र संगठन SFI ने जश्न मनाया. राविवर को SFI कार्यकर्तों ने नगरपालिका चौक के पास इकट्ठे होकर लेफ्ट की इस जीत पर एक दूसरे को बधाई दी और विजय जुलूस निकाला.
गौरतलब है कि जेएनयूएसयू चुनाव में यूनाइटेड लेफ्ट के उम्मीदवारों क्लीन स्वीप करते हुए सभी चारों सीटों पर जीत दर्ज करके कब्जा कर लिया है. रविवार को मतगणना के बाद लेफ्ट के सभी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.