Chhapra: छपरा जंक्शन पर चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15050 पूर्वांचल एक्सप्रेस के कोच संख्या S-2 मे वर्थ – 09 शीट के नीचे रखे बैग कछुये बरामद किए गए है।कछुये देवरिया से कलकत्ता बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। कुल 161 कछुये बरामद हुये हैं। इसके साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
उप निरीक्षक प्रमोद कुमार साथ CT अमित कुमार त्रिपाठी रे.सु.ब./छपरा, तथा स.उ.नि. जय प्रकाश सिंह, स.उ.नि. राजीव कुमार DPC हरेंद्र यादव, सत्येंद मण्डल, PTC प्रवीण चौधरी व महिला सिपाही विमला कुमारी रा.रे.पु./छपरा द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15050 पूर्वांचल एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 03 पर समय 15.44 बजे आगमन के पश्चात निगरानी व चेकिंग के दौरान कोच संख्या S-2 मे वर्थ – 09 शीट के नीचे कई वजनी बैग दिखाई दिए। जिनके सम्बन्ध मे उक्त वर्थ पर बैठे व्यक्ति का होना आस पास बैठे यात्रियों ने बताया। उक्त सभी बैगो को उसी व्यक्ति से खुलवाकर चेक किया गया तो उनमे कछुये थे।
उक्त व्यक्ति को सभी 4 पिट्ठू बैग व 01 अदद थैला के साथ PF पर नीचे उतारकर नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज कुमार पिता बुलाकी नि. ग्राम पकड़ी थाना देहात कोतवाली जिला सुल्तानपुर (उ. प्र.) उम्र 18 वर्ष बताया, तथा बताया कि यह सभी कछुये देवरिया से कलकत्ता लेकर बेचने जा रहा था। उक्त सभी बैगो व थैले को खोलकर चेक किया तो कुल 161 कछुये बरामद हुये।
मौक़े पर फर्द जप्ती तैयार कर संबंधित वन्य विभाग छपरा को सूचित किया गया। तदपश्चात् वन्य विभाग छपरा के आने पर फर्द सुपुर्दगीनामा तैयार कर उक्त गिरफ्तार शुदा तस्कर व्यक्ति का बरामद सभी 161 अदद कछुये को अग्रिम कार्यवाही हेतु उक्त संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया। जहाँ उक्त के बावत वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 कि धारा- 9,40,48,50,51 के अंतर्गत विरुद्ध सूरज कुमार दि. 04.01.23 मुकदमा दर्ज किया गया।