कायस्थ परिवार ने धूमधाम से मनाई देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती

कायस्थ परिवार ने धूमधाम से मनाई देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती

Chhapra: कायस्थ परिवार द्वारा देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार सिन्हा ‘मिंटू’ ने की। मुख्य अतिथियों में प्रोफेसर एच.के. वर्मा, ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा, विनीत सिन्हा और किरण सहाय की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान कायस्थ परिवार के मुख्य संयोजक अभिजीत श्रीवास्तव ने संस्था के उद्देश्यों और विचारों को प्रकट करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर सारण के गौरवशाली दिवंगत चित्राँशों को मरणोपरांत चित्रांश सम्मान -2024 से सम्मानित किया गया, जो उनके प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप रहा।

सम्मानित व्यक्तियों में स्वर्गीय दुर्गेश नारायण सिन्हा, स्वर्गीय कपिलदेव प्रसाद श्रीवास्तव, स्वर्गीय रत्नेश्वर नाथ सहाय, स्वर्गीय गोपी बल्लभ सहाय, स्वर्गीय रामशंकर प्रसाद सिन्हा (फुल्लीबाबू, दाउदपुर), स्वर्गीय सलोना प्रसाद, दिवंगत संत कामता सखी, स्वर्गीय मनींद्र सिन्हा, स्वर्गीय सतीश्वर सहाय वर्मा, स्वर्गीय मार्कंडेय सहाय और स्वर्गीय रामकिशोर श्रीवास्तव शामिल रहे। उनके परिजनों ने इस सम्मान को ग्रहण किया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। हैप्पी श्रीवास्तव, सोनम मिश्रा ग्रुप, पायल रानी ग्रुप, अदिति, नंदिनी, भारवी सौम्या , कृष्णा मेनन और अतुल श्रीवास्तव ने अपने गायन और प्रदर्शन से समां बांध दिया।

इस कार्यक्रम में अभिजीत श्रीवास्तव और रेडियो मयूर के सीओओ अभिषेक अरुण के सहयोग से “बिहार से भारत तक” नामक सारण के महापुरुषों पर बन रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च किया गया। संस्था के सदस्य प्रिंस राज ने कहा कि वे हमेशा चित्रांशों की एकता के लिए अग्रणी रहे है।

इस आयोजन को सफल बनाने में कोर कमिटी सदस्यों अजय सहाय, मनीष कुमार सिन्हा, ब्रजेंद्र किशोर, भूपेश नंदन, रुपेश नंदन, अजीत सहाय, राजेश वर्मा ,सुमन कुमार सोनू युवा सदस्य में सौरव श्रीवास्तव और मार्गदर्शक मंडल के सदस्य मुकुंद मोहन राजू तथा डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें