Chhapra: जिलाधिकारी, सारण एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गृह रक्षक सिपाही भर्ती के अंतर्गत होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा केंद्र का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा परीक्षा की पारदर्शिता, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल सुविधा एवं प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा की समुचित निगरानी सुनिश्चित की जाए और किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है।