Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से शंकर साह के पत्नी शैल देवी रिविलगंज के सिताब दियारा पंचायत के चैन छपरा गांव निवासी है, जो कैंसर रोग से ग्रसित है. जिनका इलाज सर सूंदर लाल ई ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल वाराणसी में इलालज है. बेहतर इलाज के लिये मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 120000 रुपया (एक लाख बीस हजार रुपया) सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा स्वीकृत कराया गया है.
स्वीकृति पत्र सांसद के निर्देश पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश प्रसाद के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल जिसमे बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ,कैप्टन श्याम देव साह, गामा सिंह, रिविलगंज मण्डल अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा, रिविलगंज नगर अध्यक्ष अनुरजन प्रसाद, मण्डल महामंत्री राकेश सिंह,भाजपा मण्डल के उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी,अखिलेश्वर सिंह,राजेन्द्र सिंह आदि कार्यकर्ता पीड़ित के घर जाकर घर पीड़ित के परिजन परिजन हाथ मे स्वीकृती पत्र दिया गया.
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मोबाइल पर परिजन से बात किया एवं बच्चे के बीमारी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त किया. सभी कार्यकर्ताओं से भी हाल चाल जाना एवं सरकार के योजना जो चल रहा है उसपर निगरानी को कहा. ताकि गरीबो का हकमारी कोई न कर सके, पीड़ित के परिजन से सांसद ने कहा कि हम आगे भी हम मदद करेंगे.