बाजार समिति में पूर्ण रूप से निजी वाहनों का प्रवेश बंद : डीएम
Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा शुक्रवार 24.10.25 को जिला स्तरीय पदाधिकारियों, नगर आयुक्त, छपरा एवम् भवन प्रमंडल/पुल निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ बिहार विधानसभा आम चुनाव, 2025 के परिप्रेक्ष्य में बाजार समिति, छपरा का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
संपूर्ण परिसर में काफी संख्या में निजी वाहनों के आवागमन को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई।
जिलाधिकारी द्वारा आज ही बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार तथा पीछे के प्रवेश द्वार पर ड्रॉप गेट लगाकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने तथा कल से मतगणना प्रक्रिया की समाप्ति तक परिसर के अंदर पूर्ण रूप से निजी वाहनों का प्रवेश बंद करने तथा परिसर से संचालित गतिविधियों पर अस्थाई तौर पर रोक लगाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को दिया गया। साथ ही उक्त परिसर से पूर्ण रूप से जल जमाव को हटाने, सभी प्रकार के मलबे को हटाने तथा सभी स्थलों का समतलीकरण करने हेतु संबंधित कार्यपालक अभियंताओं तथा नगर निगम को आवश्यक निदेश देते हुए उक्त सभी कार्य 30.10.2025 तक निश्चित रूप से संपन्न करने का निदेश दिया गया।








Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.