EVM Demonstration Centre का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

EVM Demonstration Centre का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

Chhapra: जिला  मुख्यालय समेत मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल में डमी मतदान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोग वास्तविक इवीएम पर वोट डालेंगे। उन्हें इवीएम के प्रयोग की विस्तृत जानकारी भौतिक और डिजिटल रूप में दी जाएगी। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय स्थित निर्वाचन शाखा में इवीएम डिमांस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए कही।
उन्होंने स्वयं बैलेट यूनिट में बटन दबा कर मत डाला और डमी चुनाव चिन्ह का वीवीपैट के प्रिंटेड पर्ची का मिलान किया। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा इवीएम जागरुकता पर विशेष अभियान चलाया जाता है। इसका लक्ष्य जनता को इवीएम के प्रयोग से यूजटू करना वीवीपैट की पर्ची से अपना वोट जांचने और परखने का मौका देकर उनकी विश्वसनीयता को मजबूत करना है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जागरूकता अभियान के तहत यह कार्यक्रम मंगलवार से चुनाव की घोषणा होने तक चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फिलहाल छपरा सदर, मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं। वहीं इवीएम के प्रदर्शन के दौरान चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से अनुपालन का निर्देश दिया गया है।उन्होंने सभी अनुमंडल को इवीएम भंडारण के लिए डबल लॉक वाला स्ट्रॉन्ग रूम बनाने और सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया है।
ट्रेनिंग-अवेयरनेस की मशीनें होंगी ईस्तेमाल
मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि इस अभियान के लिए ट्रेनिंग-अवेयरनेस के लिए पृथक की गयी मशीनों का ही प्रयोग होगा। इसके लिए जिले को प्राप्त कुल मशीनों में से 150 सेट बीयू, सीयू और वीवीपैट को चिन्हित कर पृथक किया गया है। उन मशीनों को आयोग के विशेष पोर्टल इएमएस-0.2 पर मार्क कर दिया गया है। जबकि उसकी सूची राजनैतिक दलों को भी उपलब्ध करा दी गयी है। उन सभी मशीनों पर ट्रेनिंग-अवेयरनेस का स्टिकर और डमी बैलेट पेपर और सिम्बाॅल लोड किए गए हैं। इन मशीनों का प्रयोग केवल प्रदर्शन, जागरूकता और प्रशिक्षण के लिए ही किया जाएगा।
केंद्र पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को इवीएम का हैंडस ऑन कराने के साथ ही उसके हैंडलिंग, परिचालन और मूवमेंट में सावधानियां और एसओपी से अवगत कराया गया है। केंद्र पर वोटिंग के दौरान पंजी पर आगंतुकों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे। प्रत्येक दिन कुल डाले गए मतों की गिनती, फोटोग्राफ आदि के प्रतिवेदन संबंधित नोडल के माध्यम से जिलाधिकारी के द्वारा आयोग को प्रेषित की जाएगी। वीवीपैट की पर्ची को दैनिक रूप से श्रेडिंग मशीन से कतरन बना कर विनष्ट किया जाएगा।
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें