उप महापौर रागिनी कुमारी ने टैक्स संग्रह करने वाली एजेंसी स्पैरो पर लगाया अनियमितता और अवैध वसूली का आरोप

उप महापौर रागिनी कुमारी ने टैक्स संग्रह करने वाली एजेंसी स्पैरो पर लगाया अनियमितता और अवैध वसूली का आरोप

Chhapra: छपरा नगर निगम की उप महापौर रागिनी कुमारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कर-वसूली करने वाली आउट्सोर्सिंग एजेंसी स्पैरो द्वारा की जा रही अनियमितता पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें : भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए एयरस्पेस किया बंद, 23 मई तक लगाई पाबंदी

भयादोहण और अवैध वसूली

रागिनी कुमारी ने कहा  है कि छपरा नगर निगम में कर-वसूली करने वाली आउट्सोर्सिंग एजेंसी स्पैरो के कर्मचारियों के द्वारा होल्डिंग धारकों के साथ गलत टैक्स का निर्धारण कर उनका भयादोहण और अवैध वसूली की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं।

एक ही होल्डिंग धारक से दो अलग-अलग बार अलग-अलग राशि के साथ संग्रह

हद तो तब हो गई जब निगम क्षेत्र के एक ही होल्डिंग धारक से उक्त एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा एक ही वर्ष के टैक्स को दो अलग-अलग बार अलग-अलग राशि के साथ संग्रह कर दिया गया। जो अपने आप में हास्यास्पद और घोर अनियमितता का धोतक है।

निर्धारित मानकों एवं दरों के इतर मनमाने ढंग से निजी तौर पर टैक्स का निर्धारण

इससे यह प्रतीत होता है कि टैक्स वसूली करने वाली आउट्सोर्सिंग एजेंसी स्पैरो के द्वारा छपरा नगर निगम के निर्धारित मानकों एवं दरों के इतर मनमाने ढंग से निजी तौर पर टैक्स का निर्धारण किया जा रहा है। जो कि सरासर अनुचित और जनमानस के विरुद्ध  है।

उन्होंने नगर आयुक्त से आउट्सोर्सिंग एजेंसी स्पैरो के खिलाफ जांच उपरांत कार्रवाई करने के साथ साथ कंपनी का अनुबंध रद्द करने की मांग की है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें