छपरा जिला स्कूल को देशरत्न विरासत स्मारक का दर्जा दिये जाने की उठी मांग

छपरा जिला स्कूल को देशरत्न विरासत स्मारक का दर्जा दिये जाने की उठी मांग

Chhapra: देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के विद्यालय छपरा जिला स्कूल को विरासत स्मारक का दर्जा दिये जाने की मांग शुरू हो गई है।

विद्यालय के पूर्व छात्र व पंजाब नेशनल बैंक में अधिकारी डॉ साकेत सहाय ने सांसद से इसकी मांग करते हुए अपने सोशल मीडिया साइट पर लिखा है कि “सारण जिला कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी ने छपरा जिला स्कूल से भी शिक्षा ग्रहण की थी। बिहार की शान देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के विद्यालय छपरा जिला स्कूल को विरासत स्मारक का दर्जा दिया जाना न केवल सारण संसदीय क्षेत्र बल्कि बिहार के राष्ट्रीय महत्व से भी संबंधित है। अत : यह विषय बिहार की पहचान से जुड़ा हूआ है। इसी विद्यालय में उनकी नींव मजबूत हुई। यही पर उनके बारे में लिखा गया “examinee is better than examiner” अत : आपसे निवेदन है कि अपने संसदीय धर्म का निर्वहन करते हुए इस दिशा में उचित कार्रवाई करें।”

आपको बात दें कि प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा छपरा के जिला स्कूल से ग्रहण की थी। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए कलकत्ता (अब कोलकाता) चले गए थे।   

File Photo 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें