नगर निगम में नगर आयुक्त ने पदाधिकारियों को दिलाई सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा

नगर निगम में नगर आयुक्त ने पदाधिकारियों को दिलाई सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा

Chhapra: छपरा नगर निगम में पदाधिकारियों को नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर उप नगर आयुक्त, सहायक स्वच्छता पदाधिकारी, नगर मिशन प्रबंधक समेत पदाधिकारी उपस्थित थे।  

पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ में मुख्य रूप से हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है।

मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्च्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए।

अतः, मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि:-

* जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूंगा;

* ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूंगा;

* सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूंगा;

* जनहित में कार्य करूंगा;

* अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा;

* भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को दूँगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें