बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों के द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारके विरोध में एक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। 

मानव शृंखला में समिति सदस्य, आचार्य बंधु भगिनी, कर्मचारी एवं भैया – बहनों ने भाग लिया। विद्यालय से निकल कर रेलवे ओवरब्रिज पर शांतिपूर्ण ढंग से एक मानव श्रृंखला बनाकर बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार का विरोध जताया। बच्चों ने मौन प्रदर्शन किया।

प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने बताया कि भारत सरकार तक हमारी बात पहुंचे और इस दिशा में एक ठोस कदम उठाकर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को रुकवाया जाये इसकी हम सब अपेक्षा करते हैं। यह बर्बरता और जिल्लत भरी जिंदगी विश्व शांति के खिलाफ है।

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुरेश कुमार सिंह, सह सचिव अमर नाथ प्रसाद, वरिष्ठ आचार्य सचिंद्र उपाध्यक्ष, अशोक पुरी, राजेश कुमार, राजेश पाठक, अनिल कुमार आजाद, योगेश त्रिपाठी, राकेश कुमार, इंदु कुमारी, दर्शना सिंह, नीलू कुमारी, स्वाती, रिचा गुप्ता, विशाल कुमार, शुभम कुमार आदि आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें