Chhapra: इन दिनों छपरा भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहा है. पिछले कई दिनों से अधिक गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया. फिलहाल आने वाले दिनों में गर्मी को लेकर राहत खबर नहीं है.
गर्मी बढ़ने से इलेक्ट्रॉनिक सामानों की मांग बढ़ गई है. लेकिन छपरा में इलेक्ट्रॉनिक पंखा, कूलर एवं एयर कंडीशनर की दुकाने सोमवार, बुधवार और शुक्रवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक की खोलने की अनुमति है. इस बीच ही ग्राहक सामान की खरीदारी कर सकते हैं.