छपरा से मशरख के रास्ते बेंगलुरु के लिए ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

छपरा से मशरख के रास्ते बेंगलुरु के लिए ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

छपरा से मशरख के रास्ते बेंगलुरु के लिए ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

Varanashi: रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05301 छपरा कचहरी-के.एस.आर. बेंगलुरु सिटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 07 मई, 2023 रविवार को छपरा कचहरी से इकहरी यात्रा के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

 

05301 छपरा कचहरी-के.एस.आर. बेंगलुरु सिटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 07 मई, 2023 रविवार को छपरा कचहरी से 17.10 बजे प्रस्थान कर मसरख से 17.52 बजे, गोपालगंज से 19.02 बजे, थावे से 20.00 बजे, पडरौना से 21.02 बजे, कप्तानगंज से 22.02 बजे, गोरखपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.12 बजे, बस्ती से 00.45 बजे, गोंडा से 02.07 बजे, बादशाह नगर से 03.52 बजे, ऐशबाग से 04.35 बजे, कानपुर सेंट्रल से 06.20 बजे, उरई से 07.52 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 09.50 बजे, भोपाल से 14.00 बजे, इटारसी से 15.45 बजे, नागपुर से 21.00 बजे, तीसरे दिन बल्हारशाह से 00.45 बजे, काजीपेट से 04.02 बजे, गुंतकल से 13.35 बजे तथा धर्मावरम से 16.30 बजे छूटकर के.एस.आर. बेंगलुरु सिटी 20.15 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 14, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें