Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छपरा बाईपास फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में दो सगे भाई की मौत हो गई. घटना शनिवार की अहले सुबह की है. जब फोरलेन पर दो ट्रक के बीच आमने-सामने आपस में भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क किनारे सो रहे दो भाइयों की ट्रक के दबने से मौत हो गई. साथ ही दोनों ट्रक के चालक और खलासी को भी चोट आई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद से छपरा कंबल बेचने आए दो सगे भाई सड़क किनारे कंबल को रखकर सो रहे थे. तभी शनिवार की अहले सुबह दो ट्रकों की आपस में टक्कर हुई जिससे एक ट्रक दोनों भाइयों पर जा चढ़ा. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई.
मृतक का रिहान और निजामुद्दीन बताये जा रहे हैं जो मुरादाबाद के निवासी थे. वही इस घटना में एक अन्य घायल को पटना रेफर किया गया है.