छपरा: गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य का हुआ शुभारंभ

छपरा: गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य का हुआ शुभारंभ

Chhapra: गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य का शुभारंभ रिविलगंज नगर पंचायत सेंगरटोला में बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान के अध्यक्षता में किया गया, इसकी शुरुआत में पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर विधिवत रूप से हुआ.

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कु सिंह, रिविलगंज के पूर्व चेयर मैन इंदु देवी, पूर्व जिला भाजयुमो अध्यक्ष गामा सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद, पूर्व नगर अध्यक्ष कैप्टन श्यामदेव साह, भाई वीरेंद्र सिंह, शम्भु पांडेय, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अर्धेन्दु शेखर, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय उर्फ चोकर बाबा, किसान मोर्चा के जिला मंत्री ददन सिंह के हाथों से संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियो पाइपलाइन का काम कर रहे संवेदकों के द्वारा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एक बैठक भी किया गया. जिसमे पूरे जिले में गैस पाइपलाइन का मोनेटरिंग सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह ने पूरी योजना को कार्यकर्ताओ के बीच सारी बातों को रखा.

किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि छपरा शहर के बाद सबसे पहले रिविलगंज में ही इसकी शुरुआत किया गया है, यह रिविलगंज वासियो के लिये खुशी की बात है, पहला फेज में इनई ,रिविलगंज नगर पंचायत में करते हुए पूरे प्रखण्ड में पाइपलाइन बिछाया जाएगा. इस अवसर पर बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा की सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी का सपना था कि बिहार में अगर सबसे पहले किसी जिला में गैस पाइपलाइन का कार्य होगा तो वह छपरा जिला में होगी जो आज सपना साकार होते दिख रहा है, हम सभी रिविलगंजवासी के लिये दोहरी खुशी है कि अब थोड़े ही दिनों में आधुनिक बिजली का पीएसी जो इनई के आगे ब्रह्मपुर में बन रहा है उसका लाभ रिविलगंजवासी को भी मिलने वाला है. इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यकर्ता में रिविलगंज भाजयुमो अध्यक्ष सुधीर सिंह, वार्ड पार्षद मोहन मुरारी गुप्ता,रिविलगंज नगर भाजपा मंत्री जितेश कुमार, भाजपा कार्यकर्ता शैलेश सिंह, मुकेश यादव,रिविलगंज मण्डल कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह,रिविलगंज नगर भाजपा उपाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी,नीरज कुमार, फागु यादव, नरेश तुरहा आदि सहित सैकड़ो ग्रामीण जनता भाग लिया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें