Chhapra: भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपायी ने भय, भूख एवं भ्रष्टाचार समाप्त करने के नारे के साथ देश में सुशासन की स्थापना करने का काम किया है। उनके 100वीं जयंती को भाजपा पूरे साल भर तक सुशासन दिवस के रूप में हर बूथ पर मनाने का काम करेंगी।
उन्होंने भारत को एक नई दिशा एवं सशक्त भारत बनाने की दिशा में काम किया भारत को परमाणु संपन्न एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। गुरु गोविंद सिंह के सनातन के लिए शहादत देने वाले वीर बालकों की याद में वीर बालक दिवस 22 से 24 दिसंबर तक भाजपा मनाएगी।
उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस में अपने पूरे जीवन भर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया है। कांग्रेस कभी भी दलित एवं शोषितों की हितैषी नहीं रही है कांग्रेस का संपूर्ण इतिहास दलित विरोधी रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूज्य बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने का काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित जितनी भी अटल बिहारी वाजपेई जी की नाम परियोजनाएं हैं। सभी उनकी योजनाओं को पूरा करने का काम देश के प्रधानमंत्री कर रहे वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सदन से सड़क तक गुंडागर्दी पर उतर आए हैं।
उन्होंने भारत के लोकतंत्र के साथ-साथ भारतीय संविधान को भी कलंकित करने का काम किया है। भारत के लोग यह बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं।
इस अवसर पर छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि हर बूथ स्तर पर कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेई के जयंती को सुशासन के रूप में मनाएंगे। जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि बूथ स्तर तक की तैयारी पूरी हो चुकी है। सुशासन दिवस को हर बुथ तक मनाया जाएगा।
प्रेस वार्ता में महामंत्री विवेक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, जिला किसान मोर्चा मंत्री राकेश कुमार सिंह, डॉ चरण दास, राहुल मेहता, पंकज सिंह भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।