Chhapra: स्वतंत्रता संग्राम के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर बिहटा में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का नाम रखने की मांग महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने की है।
इस आशय को लेकर विगत दिनों महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की थी एवं बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को वीर बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम से करने हेतु पत्र उड्डयन मंत्री को दिया था।
इस पर नागरिक उद्यान मंत्री ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को आश्वस्त किया था कि उनकी मांग पर अवश्य ध्यान देंगे। मंत्री ने इससे संबंधित एक पत्र सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल नागरिक उड्डयन मंत्री ने भेजा। जिसमें बताया गया है कि बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम बाबू वीर कुंवर सिंह पर करने हेतु उनकी मांग को संबंधित विभाग को अग्रेषित कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है।
इसके लिए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु को धन्यवाद दिया और कहा कि यह बाबू वीर कुंवर सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
फाइल फोटो