छपरा: सवर्ण बंद से यातायात पूरी तरह प्रभावित

छपरा: सवर्ण बंद से यातायात पूरी तरह प्रभावित

Chhapra: एससी-एसटी एक्ट को लेकर सवर्ण सड़क पर है. सवर्ण के 35 जाति वर्गों द्वारा आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. जिसका असर देखने को मिल रहा है.

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुख्य मार्ग पर यातायात को अवरुद्ध करते हुए सवर्ण वर्गों की हड़ताल जारी है.

शहर के प्रवेश द्वार भिखारी चौक, बाजार समिति, ब्रहमपुर, सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नगरा, मढ़ौरा, एकमा, ताजपुर, मसरख, इसुआपुर, दिघवारा के अलावे कई ग्रामीण इलाकों में भी सड़क मार्ग को अवरुद्ध करते हुए यातायात को बाधित किया गया है.

वही सोनपुर से लेकर एकमा तक के कई स्टेशनों पर भी रेलगाड़ियों को भी रोककर रेल यातायात को प्रभावित किया गया है. सवर्ण के इस भरत बंद से आम जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है.

लोग यातायात व्यवस्था ठप होने के कारण पैदल ही अपने सामानों के साथ जा रहे हैं. वही रेलवे स्टेशन बस स्टैंड में यात्रियों की भारी भीड़ है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें