जिले में 2 मार्च से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों का नि:शुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड

जिले में आज से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों का नि:शुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड

प्रधानमंत्री जन- आरोग्य योजना से अयोग्य लाभुकों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से मिलेगी सहयता:

पंचायत जनप्रतिनिधि सहित स्वास्थ कार्यकर्ता भी करेंगे सहयोग: सिविल सर्जन

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारियों को 5 लाख रुपए तक का मिलेगा निःशुल्क चिकित्सा: डीपीसी

जिले में सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा 17160 का हो चुका है इलाज: आईटी प्रबंधक

Chhapra: जिले के राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। अब वैसे राशन कार्डधारी जिनका प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत योग्य लाभुकों की सूची में नाम नहीं है, उनके लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से मदद मिलना निश्चित हो गया है। क्योंकि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग और बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान भारत कार्ड भी आज से बनाया जाएगा। इस विशेष अभियान का शुभारंभ दो मार्च शनिवार से होना सुनिश्चित किया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन- आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से सभी जिलेवासियों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर यानि वसुधा केंद्र पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्था की गयी है।

पंचायत जनप्रतिनिधि सहित स्वास्थ कार्यकर्ता भी करेंगे सहयोग: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया की जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है कि कार्ड बनवाने से एक भी लोग वंचित नहीं रहें । इसके लिए पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड और पंच सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे। क्योंकि जितना ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाएगा, उतना ज्यादा कार्ड बनाया जा सकेगा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता भी अपने- अपने क्षेत्रों में गृह भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेंगी और कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेंगी एवं कार्ड बनने के बाद इलाज में होने वाले सरकारी मदद की भी जानकारी देंगी। प्रखंड स्तर पर संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में चिन्हित किया गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारियों को 5 लाख रुपए तक का मिलेगा निःशुल्क चिकित्सा: डीपीसी

जिला योजना समन्वयक नीरज कुमार ने बताया कि जिले में अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। क्योंकि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तर्ज पर ही 2013 खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारियों को इसका लाभ मिलेगा। किसी कारणवश जो राशनकार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं ले सके हैं, उन लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मुहैया कराया जाएगा। जिसमें पात्र लाभार्थियों को वर्ष में 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने के लिए किया जाता है। योजना का संपूर्ण क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजना से संबंधित गोल्डन कार्ड बना कर उपलब्ध कराई जाए।

जिले में सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा 17160 का हो चुका है इलाज: आईटी प्रबंधक

आयुष्मान भारत के जिला आईटी प्रबंधक अभिनय कुमार ने बताया कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। जिसे शत- प्रतिशत सफल बनाने में हम सभी की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। इस अभियान में खासकर पंचायती राज संस्था से जुड़े प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है। क्योंकि उक्त कैंप में अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में अब तक इस योजना के अंतर्गत 17 हजार 160 लाभार्थियों को इस योजना से लाभांवित किया जा चुका है। जबकि 5 लाख 31 हजार 256 परिवार के 28 लाख 95 हजार 434 सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि जिले में अभी तक 2 लाख 22 हजार 573 लाभार्थियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाया गया है।

आयुष्मान भारत योजना से निबंधित निजी अस्पतालों की सूची: 

अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, मस्तिचक, परसा, सारण

अखिलेश्वरी दंत चिकित्सालय, सब्जी बाजार, मढ़ौरा

मीरा हॉस्पिटल, काशी बाजार, छपरा

सिद्धि विनायक मेटरनिटी एंड ट्रॉमा सेंटर, काशी बाजार, छपरा

द ऑर्नेट हॉस्पिटल, सोनपुर

इस सूची के अलावा जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में इस योजना से तहत सेवाएं उपलब्ध है।

0Shares
Prev 1 of 245 Next
Prev 1 of 245 Next