डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर गाँव निवासी पत्रकार दिग्विजय सिंह बब्लु एवं मुन्नी सिंह के पुत्र अनुराग सिंह ने इंटर परीक्षा मे 403 अंक पाकर इलाके का नाम रौशन किया है.
अनुराग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काजीपुर का छात्र है. जिसने कड़ी मेहनत के बल पर इंटर साइंस परीक्षा मे 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वह अपने विद्यालय एवं इलाके मे अव्वल स्थान प्राप्त किया है.
उसने कड़ी मेहनत एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण को अपनी सफलता बताया. वह इंजिनियर बनने की चाहत रखता है, जिसकी वह तैयारी कर रहा है.