अधिवक्ता आर्ष कुमार का विधि और न्याय मंत्रालय द्वारा वरिष्ठ पैनल में हुआ चयन

अधिवक्ता आर्ष कुमार का विधि और न्याय मंत्रालय द्वारा वरिष्ठ पैनल में हुआ चयन

Chhapra: सारण के लिए यह गर्व की बात है कि प्रभुनाथ नगर बैजनाथपुरी निवासी मैनेजर प्रसाद सिंह और माता स्व पतिराज देवी के पुत्र अधिवक्ता आर्ष कुमार का चयन भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय में पटना हाईकोर्ट के सेंट्रल गर्वेमेंट काउंसिल के रूप में किया गया है। साथ ही साथ केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण सीएटी के पटना बेंच में सीनियर पैनल के काउंसिल में वह भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बताते चलें कि आर्ष कुमार पटना होईकोर्ट में वकालत वरिष्ठ अधिवक्ता विवेकानंद सिंह के अधीन शुरूआत की थी और अधिवक्ता परिषद् बिहार इकाई के सदस्य भी है। आर्ष कुमार का पारिवारिक इतिहास भी पुलिस प्रशासनिक सेवा से जुड़ा हुआ है। उनके दादा स्व रामईश्वर सिंह एक साधारण किसान थे।

केंद्र सरकार के तरफ से चयन के बाद बातचीत में उन्होंने इस उपलब्धि की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत में उच्च न्यायालयों के संदर्भ में केंद्रीय सरकार परिषद अधिवक्ताओं के एक पैनल को संदर्भित करती है जो उच्च न्यायालय के समक्ष कानूनी मामलों में भारत संघ का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन वकीलों को केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है। वे उन मामलों को संभालते हैं जहां केंद्र सरकार एक पक्ष है। यह सुनिश्चित करते हुए कहा कि सरकार के कानूनी हितों का प्रतिनिधित्व किया जाता है। कैट के मामलों में भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सेवा मामलों से जुड़े प्राथमिक उद्देश्य केंद्र सरकार के कर्मचारियों की शिकायत के निवारण में इनकी भूमिकिा अहम होती हैं।

इस उपलब्धि के बाद पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता आर्ष के घर परिवार में खुशी का माहौल है। उनके इस मनोनयन पर वरीय अधिवक्ता बांके सिंह, वरीय अधिवक्ता विवेकानंद सिंह, सुनित कुमार, अशोक कुमार, शैलेश कुमार, हीरा झा आदि तमाम अधिवक्ताओं ने बधाई दिया है। साथ ही परिवार व मित्रों में ब्रजेश कुमार, मदन सिंह, रवि रंजन, कुमार गौरव, बहन रेणू सत्यवर्ती, मीनू सत्यवर्ती, प्रियंका सत्यवर्ती, सोनम सत्यवर्ती तथा हिमांशु गेशू, डाॅ सनिश कुमार, डाॅ अनूप नारायण, कौशल नारायण, विनय कुमार, आलोक रंजन, नवनीत यादव, रौशन कुमार, गोपाल मोहन राय, किशोर कुणाल, आदित्य पांडेय आदि ने उन्हें बधाई दी है। न्यायायिक प्रणाली व पुलिस परिवार के द्वारा भी आदि ने भी उनके इस उपलब्धि पर खुशी जताई।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें