जिला
Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, सारण अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ0 कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर मांझी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त किए गए सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रखंड कार्यालय मांझी के सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से एक-एक कर उनसे सम्बद्ध मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई तथा विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से उनसे संबद्ध मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ सामाजिक स्थिति के संबंध में विस्तृत आसूचना प्राप्त किया गया।
सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को मतदान तिथि तक संबद्ध मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण कर अन्य आवश्यक सूचनाओं की जानकारी प्राप्त करने का निदेश दिया गया ताकि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संचालित कराया जा सके।







