Chhapra/ Taraiya: तरैया में 7 वर्षीय मासुम की निर्मम हत्या कर शव को हत्यारों ने पोखरे के पास फेंक दिया. मामला तरैया थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर गांव की है. जहां अज्ञात हत्यारों ने 7 साल के अंकुश की हत्या कर शव को पोखरे के पास फेंक कर चले गए. परिजनों के अनुसार अंकुश कल शाम घर से साइकल चलाने बाहर निकला था. काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन शुरू की. काफी खोजने के बाद भी वह नहीं मिला. जिसके बाद मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि बच्चे की आंख पर गहरे जख्म के निशान हैं. पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares

Taraiya: भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बंध्याकारण आपरेशन के डेढ़ वर्ष बाद एक महिला गर्भवती हो गयी. पीड़ित पोखरेरा पंचायत के बगही एक महिला बताई जाती हैं. वह सोमवार के दिन अस्पताल में जांच कराने पहुंची तो डॉक्टरों ने बताया की वह चार माह की गर्भवती हैं. अब दंपति परेशान हैं कि परिवार नियोजन के लिए आपरेशन करवाया था वह भी असफल हो गया.

पीड़िता का कहना है कि उसने सरकारी मापदंड के अनुसार ऑपरेशन करवाया था लेकिन सफल नही हुआ. दंपति सरकार से मुआवजे कि मांग कर रही हैं.

जब उसने इसकी जानकारी अपने आशा कार्यकर्ता को दी तो उसने जांच के बहाने सभी ऑपरेशन के कागजात ले लिए. इस बारे में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि ऑपरेशन कभी-कभी एक प्रतिशत असफल हो सकता हैं, उन्होने कहा कि फिलहाल इसकी जांच चल रही हैं.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि दो युवको के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

मृतक डीह छपिया गांव निवासी सिकन्दर मांझी बताया जाता है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

0Shares

Saran: तरैया निवासी किसान लक्ष्मीकांत सिंह की पुत्री सुषमा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा 2019 में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. सुषमा सिमुलतला की छात्रा है. उसने 460 अंक प्राप्त किया है. सुषमा बताती हैं कि वह आगे की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है और लोगों की सेवा करना चाहती है.

माता-पिता को सफलता का श्रेय

उसने अपने सफलता का श्रेय माता बबीता देवी, पिता लक्ष्मीकांत सिंह व गुरुजनों को दी.,उसने कहा कि कितने भी बड़े लक्ष्य क्यों न हो उसे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. बता दें कि सुषमा को एक अप्रैल को बिहार बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. तभी से कयास लगाया जा रहा था कि वो कुछ अच्छा करेगी.

उसने 2017 में आदर्श मध्य विद्यालय तरैया से आठवीं की पढ़ाई पूरी कर सिमुलतला में नामांकन कराया था.

0Shares

Taraiya: सारण में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मनौवर की हत्या कर दी गई है . घटना शनिवार की है जहां जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में हुए विवाद के दौरान उनकी हत्या कर दी गयी. वहीं इस घटना में उनके दो पुत्र भी बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह मोहम्मद मुनव्वार सुबह सुबह अपना खेत देखने गए थे. इस दौरान गांव के ही सतार मियां और उनके पुत्रों ने उन्हें घेर कर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान उनके सर पर रॉड से प्रहार किया गया. जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के वक्त मनौवर के दोनों बेटे बिट्टू और रिंकू अपने पिता को बचाने पहुंचे तो उन्हें भी पीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद पीएमसीएच ले जाने के दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने दम तोड़ दिया.

ग्रामीणों के अनुसार प्रखंड अध्यक्ष सुबह सुबह अपना खेत देखने गए थे. जहां सरसों का बोझा रखा हुआ था. जिसे हटाने को लेकर गांव के ही सतार मियां से उनकी बहस हो गई.इसके बाद पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सतार मियां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

0Shares

Taraiya: भटौरा प्रीमियर लीग में खेले गए क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में विशुनपूर जगदीश की टीम ने भावलपुर की टीम को 31 रन से हरा कर मैच पर कब्जा जमाया.

इस दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी रवि सिंह ने विजेता टीम को कप प्रदान किया. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक विकास होता है. खेलों के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है और उन्हें नए अवसर प्रदान किये जा सकते है.

मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट विशुनपूर जगदीश के खिलाड़ी को मिला.

आयोजन रितेश सिंह ने किया.

0Shares

Taraiya: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गाँव में बीती रात दूल्हा के शराबी होंने के कारण दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद बिना शादी हुए बारात बैरंग वापस लौट गयी.

बारात लगने के बाद गुरहथी भी की गई. जब लडक़ी के दरवाजे पर शादी के लिए मध्य रात्रि में दुल्हा पहुँचा तो उसके कदम लड़खड़ा रहें थें. फिर क्या था, दुल्हन को समझ आ गया कि दूल्हे ने पी रखी है.

जैसे ही दूल्हे हो माड़ो में रस्म अदायगी के लिए लाया गया. तब दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. दोनों तरफ़ से काफी मान मनौरवर के दुल्हन नहीं मानी. फिर बारात वापस लौट गयी.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के पचरौर पंचायत के रसीदपुर गाँव में मूर्ति विर्सजन के दौरान पुलिस को भीड़ पर लाठी चार्ज करना पड़ा, जिससे उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर पुलिस को खदेड़ने लगे. जिससे भगदड़ मच गयी. पत्थर लगने से दर्जनों पुलिस कर्मियों को चोटें आयी तथा दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पचरौर पंचायत की सात मूर्तिया विर्सजन के लिए जा रही थी. जुलूस में हजारों की तादात में लोग मौजूद थे. रसीदपुर गाँव के चौक पर एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, डीएसपी धीरेन्द्र प्रसाद साह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ वीरेंद्र मोहन, अमनौर थाना, परसा थाना एवं अन्य थाने की पुलिस एवं पदाधिकारी चौकसी कर रहे थे. जब जुलूस वहा पहुँची तो डीएसपी ने कहा कि जुलूस इस रूट से नही जायेगा. यही से घूम कर जाइये.

इस पर ग्रामीणों ने कहा कि नही हम रूट नही बदलेंगे. इसी बात पर पुलिस और ग्रामीण में धक्का-मुक्की होने लगी और उग्र ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया. पुलिस बल पर ग्रामीण पत्थर फेंकने लगें और ग्रामीण पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगी. पुलिस किसी के घर मे छुप कर तो कुछ पुलिस कर्मियों ने भाग कर जान बचाई. डीएसपी व अन्य पदाधिकारी भी जान बचाकर किसी तरह भागें. जब सभी पुलिस कर्मियों ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगा दिया तो फिर ग्रामीण उसी रास्ते से रसीदपुर गाँव के हिन्द केशरी बाँध होते हुए विसजर्न जुलूस लेकर गये और भलुआ नदी में मूर्ति विसर्जन किया.

उपद्रवियों की पहचान कर उनपर होगी करवाई: एसडीओ

एसडीओ विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि उपद्रवियों की पहचान की जायेगी और कानून तोड़ने वालों पर कारवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही से अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल सेट बरामद किया गया है.

नगर थाना में प्रेस वार्ता कर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि तरैया थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अभिषेक ठाकुर कई अन्य व्यक्तियों के साथ योजना बना रहे थे. इस दौरान एसआईटी एवं तरैया थाना द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में अन्य संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सुदामा यादव पहले भी जेल जा चुका है. सुदामा यादव के विरुद्ध तरैया थाना और पानापुर थाना क्षेत्र में कई अपराधिक मामले दर्ज है.

0Shares

Taraiya: गुरुवार को जदयू नेता सन्तोष कुमार महतो, तरैया विधानसभा क्षेत्र के पानापुर बाजार में दुकानदारों औऱ जनता की समस्याओं का निपटारा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार की नीतियों को धरातल पर लागू करने में सहयोग करने को कहा. उन्होंने बिहार के निरंतर विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों मजबूत करने की बात कही.

इस दौरान सन्तोष कुमार महतो के साथ अनिल सिंह, छठीलाल प्रसाद, संतोष चौहान, रत्ननेश भास्कर, परमेश्वर महतो जयप्रकाश महतो, मुन्ना महत़ो, गंगा महत़ो आदि मौजूद रहे.

0Shares

Taraiya: शुक्रवार को ज़िले के तरैया-मशरख रोड पर छपिया बिन टोली गांव के समीप पिकअप वैन की टक्कर से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बिन टोली गांव निवासी प्रमोद राम का 8 वर्षीय पुत्र पुनीत कुमार बताया जा रहा है.

स्थानीय लोगों के अनुसार पुनीत सड़क पर खड़ा था कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि पिकप चालक वाहन लेकर भागने में कामयाब रहा.
।
घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. और मुआवजे की मांग करने लगे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

 

 

0Shares

Taraiya: शहर के पहले पहले पारा मेडिकल संस्थान डीपीएमआई द्वारा ज़िले के तरैया और पंचभिण्डी में प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान 200 स्कूली बच्चों कोआपातकाल के समय प्राथमिक चिकित्सा को लेकर जानकारी दी गई. साथ ही साथ आपातकालीन घटना के समय होने वाले खतरों से बचने के लिए प्रथमिक चिकित्सा के उपाय की जानकारी दी गयी.

डीपीएमआई निदेशक राज शेखर सिंह ने बताया कि आने वाले ज़िले में ज़िले के लगभग 100 से अधिक विद्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला लगायी जाएगी. इससे पहले भी शहर के सारण अकादमी में डीपीएमआई द्वारा कार्यशाला लगायी गयी थी.

0Shares