ठंड के दस्तक देते ही चोरों का तांडव, दुकान का ताला तोड़ हज़ारों का सामान चोरी
2018-12-05
Taraiya: : ठंड के दस्तक देते ही जिले में चोरों का आतंक शुरू हो गया है. बीती रात तरैया थाना क्षेत्र के रामायण चौक स्थित एक किराना दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों के सामान की चोरी कर ली.
पीड़ित दुकानदार अरुण सिंह के के अनुसार आज सुबह जब वे अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला. जैसे ही दुकान में उन्होंने प्रवेश किया दुकान के समान भी तीतर बीतर थे. साथ ही साथ दुकान में से कुल 9000 रुपय नगद हज़ारों रुपय के सामान गयाब मिले.
चोरी की घटना को लेकर दुकानदार ने स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने 9 हज़ार नगद के समेत 35 हज़ार के समान चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है